हलधर किसान (खाद्यान्न )। खरगोन जिले में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना मजाक बनती नजर आ रही है। ऐसा इसलिए कि पिछले दो माह से कई राशन दुकानों पर सड़ा गेहूं पहुंच रहा है। अप्रैल माह में फिर वितरण के लिए पहुंचा गेहूं इल्ली और घुन लगने से सड़ा हुआ निकला है, जिसकी शिकायत के बाद खुद वेयर हाउस प्रबंधक ने वापस करने की तैयारी कर ली है।
बुधवार को शहर के सब्जी मंडी क्षेत्र स्थित शासकिय वेयरहाउस में रायसेन से 4 ट्रको में 100 टन पीडीएस का गेहूं पहुंचा। गेहूं खाली करते समय बोरियों से आटे की तरह गेहूं बिखरने लगे। जिसकी शिकायत के बाद मौजूद अफसरों ने गेहूं की क्वालिटी जांची तो वह भी दंग रह गए।
अधिकतर बोरियों में गेहूं सड़ा हुआ नगर आया, जिसके बाद गेहूं वापस भेजने की प्रक्रिया शुरु की गई है। उल्लेखनीय है कि मार्च माह में भी कई राशन दुकानों पर गेहूं बेहद खराब क्वालिटी का पहुंचा था, जिसे खुद दुकानदारों ने वापस लौटाया था।
4 ट्रकों में पहुंचा है गेहूं
4 ट्रकों का कांटा हुआ है, जो बोरियां आटे वाली है उनको अलग किया जा रहा है, वाहन में बोरियां छांटी जा रही है, यदि सारा गेहूं खराब होगा तो उसे वापस भेजेंगे। जिन सोसायटियों में खराब गेहूं पहुंचा है उसे भी वापस भेजेंगे।- दिनेश कुमार ओसारी, वेयर हाउस प्रबंधक