हलधर किसान। उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए अच्छी खबर है। 1 अप्रैल से न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर गेहूं की खरीदी शुरू होगी, जो 15 जून तक चलेगी। इसके लिए किसान विभागीय वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते है, पोर्टल खोल दिया गया है। खास बात ये है कि इस बार 2125 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीदी होगी, जबकी पिछले साल 2015 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से गेहूं खरीदा गया था, इस बार गेहूं की कीमत में 110 रुपये प्रति क्विंटल इजाफा किया गया है।
अपर खाद्य आयुक्त अनिल कुमार की जानकारी के अनुसार यूपी के फूड अधिकारियों की मानें तो इस बार MSP रेट पर करीब 60 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीद का लक्ष्य रखा है।
किसानों को जन सुविधा केंद्र (साइबर कैफे) पर खाद्य विभाग पोर्टल पर गेहूं के भुगतान के लिए पंजीकरण करवाना आवश्यक है। पंजीकरण करवाते समय सावधानी से आधार कार्ड की सभी जानकारी जैसे की नाम, पता और अन्य जानकारी पोर्टल पर अंकित कारवाई होगी। वही किसानों को उनके गेहूं का भुगतान उनके आधार लिंक बैंक खाते में किया जाएगा।
बैंक खाते मे होगा सीधा भुगतान
अपर खाद्य आयुक्त अनिल कुमार की जानकारी के अनुसार किसानों को जन सुविधा केंद्र (साइबर कैफे) पर खाद्य विभाग पोर्टल पर गेहूं के भुगतान के लिए पंजीकरण करवाना आवश्यक है। पंजीकरण करवाते समय सावधानी से आधार कार्ड की सभी जानकारी जैसे की नाम, पता और अन्य जानकारी पोर्टल पर अंकित कारवाई होगी। वही किसानों को उनके गेहूं का भुगतान उनके आधार लिंक बैंक खाते में किया जाएगा।
यूपी में 1 अप्रैल से शुरू होगी समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी, पंजीयन जरूरी
![यूपी में 1 अप्रैल से शुरू होगी समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी, पंजीयन जरूरी 1 WhatsApp Image 2023 01 29 at 1.23.45 PM](https://www.techonepage.com/haldharkisan/wp-content/uploads/2023/01/WhatsApp-Image-2023-01-29-at-1.23.45-PM.jpeg)