हलधर किसान। कर्नाटक राज्य के हलेबीडु थाने की पुलिस उस वक्त चौंक गई जब उनके थाने में आभूषण, नकदी, वाहन जैसी चीजों की चोरी के बजाय टमाटर चोरी की शिकायत लेकर महिला किसान पहुंची। महिला कि शिकायत सुन पुलिस भी कुछ देर में हैरत में पड़ गई, हालांकि शिकायत दर्ज कर ली गई है।
देशभर में टमाटर की कीमतों में लगी आग के चलते अब चोरों की नजर भी इस पर पड़ गई है। घर, दुकानों में चोरी के बाद अब चोर खेतों से ही टमाटर चोरी करने लगे है। ऐसा ही मामला कर्नाटक में सामने आया है जहां खेत से टमाटर चोरी होने की शिकायत महिला किसान ने पुलिस को की है। धरानी नाम की इस महिला किसान ने हलेबीडु पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है।
शिकायत में महिला किसान ने पुलिस को बताया कि 4 जुलाई की रात को हसन जिले में उनके खेत से 2.5 लाख रुपये के टमाटर की चोरी हो गए है। वहीं महिला किसान ने बताया कि वे फसल को बाजार में लेकर जाने की तैयारी कर रही थीं। दरअसल, इस बार उनके खेत में टमाटर की अच्छी फसल पैदा हुई थी। वहीं अभी बेंगलुरु के बाजारों में भी टमाटर का रेट 120 रुपये किलोग्राम तक पहुंच गया है। ऐसे में टमाटर की फसल से वह बढिय़ा मुनाफा हासिल कर सकती थीं।
पुलिस के मुताबिक घटना बेलूर तालुका के अंतर्गत गोनी सोमनहल्ली गांव की है। महिला के खेत से कथित तौर पर 50.60 बोरी टमाटर की चोरी हुई है, जिसकी कीमत 120 रुपये के हिसाब से ढाई लाख रुपये है। फिलहाल इसको लेकर हलेबीडु पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कर ली गई है। पुलिस का कहना है कि ये पहली बार है जब उनके थाने में टमाटर चोरी जैसा कोई मामला आया है।
खेत से चुरा ले गए ढाई लाख रुपए मूल्य के टमाटर, महिला किसान ने पुलिस को शिकायत
![खेत से चुरा ले गए ढाई लाख रुपए मूल्य के टमाटर, महिला किसान ने पुलिस को शिकायत 1 16178792 1800720776854122 8826681378706252644 o scaled](https://www.techonepage.com/haldharkisan/wp-content/uploads/2023/07/16178792_1800720776854122_8826681378706252644_o-scaled.jpg)