खरगोन। प्रदेश सरकार की महती पीपरी माइक्रो उद्वहन सिंचाई योजना का काम पूरा हो चुका है। इस योजना के पूरा होने से जिले की तीन विधानसभा खरगोन, कसरावद और भगवानपुरा के 61 गांवों के 42 हजार एकड़ रकबे में भूमिगत पाईन लाईनों के माध्यम से सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराया जा रहा है।
इस सिंचाई योजना से तीन विधानसभा के इतने गांव हो रहे सिंचित
इस महती योजना के महज एक साल में पूर्ण होने पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के करकमलों से लोकार्पण कराए जाने की तैयारी की जा रही है। नर्मदा घाटी विकास विभाग से मिली जानकारी अनुसार मई 2023 में इस योजना की शुरुआत हुई थी, कोंडापुरा के समीप इंदिरा सागर मुख्य नहर पर पंप हाउस का निर्माण कर विद्युत मोटरपंपों के माध्यम से 6.05 क्यूमेक्स पानी 2 चरण में कुल 140 मीटर लिफ्ट कर खेतों तक पहुंचाया जा रहा है।
दूसरा पंप हाउस डालका के पास निर्मित किया गया है,जहां से भगवानपुरा विधानसभा की कृषि भूमि सिंचित कि जा रही है। योजना से 11.87 मेगावाट विद्युत की खपत होगी, जिससे पंप क्रमांक 1 से 25.50 दूर पंप हाउस क्रमांक-2 तक राइजिंग मेन और डिस्ट्रीब्यूशन पाइप लाईनों में सफलतापूर्वक जल प्रवाहित किया गया है।
योजना का निर्माण फलौदी कंस्ट्रक्शन एंड इन्फ्रास्ट्रक्टचर प्रा. लि. इंदौर एवं मे. जगदीश गुप्ता कंस्ट्रक्शन इंदौर द्वारा किया गया है।