तीन किसानों ने खेत में जलाई पराली, सेटेलाइट में कैद हुई तस्वीर, एफआईआर दर्ज

हलधर किसान। औरंगाबाद थाना क्षेत्र के गांव मुंडी बकापुर में सोमवार की देर शाम एक किसान ने अपने खेत में बीस बीघा पराली जला डाली।सेटेलाइट में तस्वीरें कैद हुई तो लखनऊ तक प्रशासन में खलबली मच गई। प्रशासन ने तीन किसानों पर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।साथ ही तीनों किसानों पर साढ़े सात हजार का जुर्माना लगाया है।
गांव मुंडी बकापुर निवासी सतवीर सिंह ने देर शाम बीस बीघा पराली में आग लगा दी।आग की तस्वीरें सेटेलाइट में कैद हो गई।बुलंदशहर से लेकर लखनऊ तक खलबली मच गई।सुबह एसडीएम सदर रेनू सिंह,लखावटी चौकी प्रभारी, एडीओ पंचायत,कृषि विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की।जांच में मामला सही पाया गया। एसडीएम के अनुसार उक्त किसान ने पराली जलाने के बाद खेत को टैक्टर से जोत दिया गया,ताकि किसी को पराली जलाने की घटना का पता न चल सके।घटनास्थल से लौट रहे जितेंद्र शर्मा उर्फ रामकुमार शर्मा और कमल सिंह को पराली जलाते हुए मौके से पकड़ लिया।

इनका कहना है-

पराली जलाने के मामले में तीन किसानों के खिलाफ औरंगाबाद थाने में नामजद एफआईआर दर्ज कराई गई है।तीनों किसानों पर साढ़े सात हजार का जुर्माना लगाया गया है।लेखपाल से पूरी रिपोर्ट मांगी गई है।

–रेनू सिंह, एसडीएम सदर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *