हलधर किसान। पंजाब में हरियाणा की एक गाय ने दूध देने का एक नया रिकॉर्ड बनाया है. होल्स्टीन फ्राइज़ियन नस्ल की इस गाय ने 24 घंटे में 72 किलोग्राम से अधिक दूध देकर सबकों चौंका दिया है. दरअसल, पंजाब के लुधियान के जगराओं में शुक्रवार तीन दिवसीय डेयरी एंड एग्री एक्सपो में दुग्ध एवं प्रजनन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इस एग्री एक्सपो में दो डेयरी किसान अपनी होल्स्टीन फ्राइज़ियन नस्ल की गाय को भी लाए थे. रविवार को इस गाय ने वार्षिक अंतर्राष्ट्रीय डेयरी और कृषि एक्सपो में 24 घंटे में 72 किलोग्राम से अधिक दूध देकर राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया है. हरियाणा के कुरुक्षेत्र के रहने वाले पोरस मेहला और सम्राट सिंह ने कहा कि उनकी सात साल की एचएफ गाय ने इस कृषि एक्सपो में 24 घंटे में 72.390 किलोग्राम दूध दिया है. कहा जा रहा है कि भारत में अभी किसी भी गाय ने 24 घंटे के अंदर इतना दूध नहीं दिया है. उन्होंने कहा कि 2018 में पीडीएफए प्रतियोगिता में इस गाय ने 24 घंटे के अदंर 70.400 किलोग्राम दूध दिया था. दोनों ने कहा कि बहुत अच्छा लग रहा है कि हमारी गाय ने इस तरह की प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में एक राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया है.
कुल 30 एचएफ गायों ने इस कृषि एक्सपो में हिस्सा लिया था
पोरस मेहला और सम्राट सिंह ने कहा कि विभिन्न राज्यों की कुल 30 एचएफ गायों ने इस कृषि एक्सपो में हिस्सा लिया था. उन्होंने कहा कि हमारी गाय ने प्रतियोगिता जीती है. ऐसे में हमें पुरस्कार के रूप में एक ट्रैक्टर मिला है. उन्होंने राज्य में डेयरी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए डेयरी किसान संघ हरियाणा की भी सराहना की है. पोरस मेहला ने कहा कि उन्होंने गुड़गांव में एमबीए किया और बाद में एक एमएनसी में शामिल हो गए, जिसे उन्होंने 40 साल पुराने डेयरी फार्मिंग व्यवसाय में शामिल होने के लिए छोड़ दिया. उन्होंने कहा कि डेयरी फार्मिंग मेरे लिए एक जुनून है, न कि केवल एक व्यवसाय. उनकी माने तो इस सेक्टर में केवल वे ही सफल हो सकते हैं जो मवेशियों से प्यार करते हैं.
प्रतियोगिता में 68.400 किलोग्राम दूध देकर दूसरा पुरस्कार जीता
सम्राट सिंह ने कहा कि वे खुद अपने मवेशियों की डेयरी में निगरानी करते हैं. इसके अलावा उनके डेयरी में 10 से 15 लोग दो शिफ्टों में काम करते हैं. उन्होंने कहा कि वे सुबह 4 बजे से शाम 7 बजे तक गायों की देखभाल करते हैं और उनके पास 200 एचएफ और जर्सी गायें हैं. इस बीच, मोगा के नूरपुरा हकीमा के एक डेयरी किसान की एक जर्सी गाय ने इस श्रेणी में दूध देने में प्रथम पुरस्कार जीता है. पशु चिकित्सक बनने की इच्छा रखने वाले ओंकार अरविंद ने कहा कि उनकी जर्सी गाय रोज 44.505 किलोग्राम दूध देती है. इसने प्रथम पुरस्कार जीता है. उन्होंने कहा कि पिछली प्रतियोगिताओं में इसने लगभग 47.5 किलोग्राम दूध दिया था. ओंकार ने यह भी कहा कि उनकी एचएफ गाय ने प्रतियोगिता में 68.400 किलोग्राम दूध देकर वयस्क वर्ग में दुग्ध उत्पादन में दूसरा पुरस्कार जीता.
1, 2, 5 नहीं 72 लीटर दूध देती है ये गाय, एग्री एक्सपो में दिखा चुकी है जलवा
![1, 2, 5 नहीं 72 लीटर दूध देती है ये गाय, एग्री एक्सपो में दिखा चुकी है जलवा 1 WhatsApp Image 2023 02 07 at 1.21.07 PM](https://www.techonepage.com/haldharkisan/wp-content/uploads/2023/02/WhatsApp-Image-2023-02-07-at-1.21.07-PM.jpeg)