हलधर किसान। मप्र को युही नही अजब- गजब प्रदेश कहा जाता, यहां घोटाले भी ऐसे अनोखे तरीके से किये जाते है जिनके खुलासे होने पर यह जिले, प्रदेश नही बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर चर्चाओं में रहते है। ऐसा ही एक नया घोटाला शाजापुर में सामने आया है जहाँ दो सरकारी विभागों में लाखों रुपए के घोटाले का खुलासा हुआ है. यहां ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय और पशु चिकित्सा विभाग में बाबुओं ने बैंक खातों में गड़बड़ी कर लाखों रुपए का गबन किया. मृतक कर्मचारियों के परिवार को मिलने वाली राशि अपने परिवार के खातों में डाल दी. पशु चिकित्सा विभाग के बाबू को निलंबित कर दिया गया है. साथ ही ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को पद से हटा दिया है. आगे की कार्रवाई जारी है.दोनों विभागों के बाबुओं ने अपने ही विभाग के मृतक कर्मचारियों को मिलने वाली बीमा राशि सहित एरियर, वेतन, रिफंड सहित अन्य राशि कर्मचारियों के परिवार को नहीं दी. उन्होंने यह राशि अपने ही परिवार के लोगों के बैंक खातों में डालकर गबन किया. गड़बड़ी का पता चलते ही जिला प्रशासन ने दोनों विभागों के लेखा शाखा को सील कर जांच शुरू कर दी है. प्रशासन ने मामले में कार्रवाई करते हुए पशु चिकित्सा विभाग में पदस्थ बाबू महेश मालवीय को निलंबित कर दिया है. ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को भी ठीक से मॉनिटरिंग नहीं करने पर पद से हटा दिया गया है. इसके साथ ही शुरुआती जांच के बाद बीईओ विभाग में पदस्थ सहायक ग्रेड 2 (बाबू) रामप्रसाद मंगरोलिया से 7 लाख रुपए से ज्यादा की राशि वसूल की गई है. उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है.
दोनों विभागों के लेखा शाखा की दस्तावेजों को सील कर दिया है. मामले में एक दर्जन बैंक अकाउंट को संदिग्ध मानकर होल्ड किया गया है. अधिकारियों का कहना है दोनों विभागों में फाइनेंस की टीम पूरे मामले की जांच कर रही है. जैसे-जैसे तथ्य सामने आते जाएंगे आगे की कार्रवाई की जाएगी.
शाजापुर बीईओ कार्यालय और पशु चिकित्सा विभाग का कारनामा, मृतकों के फंड अपने रिश्तेदारों के खातों में किया अंतरित
![शाजापुर बीईओ कार्यालय और पशु चिकित्सा विभाग का कारनामा, मृतकों के फंड अपने रिश्तेदारों के खातों में किया अंतरित 1 WhatsApp Image 2023 09 15 at 6.39.53 PM](https://www.techonepage.com/haldharkisan/wp-content/uploads/2023/09/WhatsApp-Image-2023-09-15-at-6.39.53-PM.jpeg)