गोपालकों को मिलेंगे 51.51 हजार रूपये
हलधर किसान, खरगोन। जिला स्तरीय दुधारू गोवंश प्रतियोगिता का आयोजन 10 से 12फरवरी तक जिला पशु चिकित्सक कार्यालय में किया गया। यह प्रतियोगिता भारतीय उन्नत नस्ल की गाय और निमाड़ नस्ल की गायों में दुग्ध उत्पादन को लेकर आयोजित हुई। इसमें भारतीय उन्नत नस्ल की प्रतियोगिता में जिले की कुल 08 दुधारू गाये सम्मलित हुई थी। जिसमें पंधानिया के गोपालक कुवंर दयाराम पाटीदार की साहीवाल गाय ने 16.677 लीटर दुध प्रतिदिन देकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं कसरावद के पथौरा ग्राम के सेवकराम रेवाराम की गिर गाय 12.569 लीटर प्रति दिन दुध देकर द्वितीय स्थान पर रही और पिपरी के पूनम पुजा की गिर गाय ने 11.621 लीटर प्रति दिन दुध देकर तृतीय स्थान पाया। प्रतियोगिता के लिए भारतीय उन्नत नस्ल की गायो के कुल 105 आवेदन प्राप्त हुये थे जिनमें से 10 गायों का चयन जिला स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता के लिए हुआ था।
इसी प्रकार जिला स्तर पर जिले की पहचान निमाडी नस्ल की दुधारू गायों की प्रतियोगिता भी आयोजित हुई। जिसमें सेगांव के ग्राम दशनावल के सावन जगदीश यादव की निमाडी नस्ल की दुधारू गाय ने प्रतिदिन 11.441 लीटर दुध देकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वहीं दसंगा के संजय महिमाराम की निमाडी नस्ल की गाय ने 8.161 लीटर दूध देकर द्वितीय स्थान और राजेश आशाराम की गाय ने 6.923 लीटर दूध देकर तृतीय स्थान प्राप्त किया है। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले गाय को पुरस्कार स्वरूप 51000 रूपये द्वितीय 21000 रूपये और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली गाय के गोपालक को 11 हजार रूपये के ईनाम से पुरस्कृत किया जाएगा। निमाडी नस्ल की प्रतियोगिता के लिए कुल 180 आवेदन प्राप्त हुये थे जिनमें से 10 गायों का चयन प्रतियोगिता के लिए हुआ।
प्रतियोगिता मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अध्यक्ष, उप संचालक कृषि विकास एवं किसान कल्याण पदेन सदस्य एवं डॉ.एलएस बघेल, सचिव एवं समन्वयक डॉ. संजय पाटीदार, अति उप संचालक एनपी साहु डेयरी विभाग के निर्देशन में सम्पन्न हुआ।