देशभर में 600 किसान समृद्धि केंद्रों की हुई शुरुआत
हलधर किसान। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को देश के 10 करोड़ किसानों के खाते में 2000 रुपये ट्रांसफर कर दिए हैं. पीएम किसान योजना के तहत मिलने वाली यह 12वीं किस्त है, जिसे दिल्ली में आयोजित किसान सम्मेलन में ट्रांसफर किया गया.
प्रधानमंत्री ने आज नई दिल्ली स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में पीएम किसान सम्मान सम्मेलन का उद्घाटन किया. साथ ही देश के 10 करोड़ लाभार्थी किसानों के खाते में कुल 16,000 करोड़ रुपये की राशि 12वीं किस्त के रूप में डाली. योजना के तहत किसानों को केंद्र सरकार साल में 6 हजार रुपये देती है. यह राशि हर चार महीने पर 2-2 हजार रुपये की किस्तों में दी जाती है. पैसा सीधे लाभार्थी किसान के बैंक खाते में ही भेजा जाता है.कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के द्वारा किए गए आधिकारिक ट्वीट के मुताबिक, इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने देशभर में 600 पीएम किसान समृद्धि केंद्रों की शुरुआत भी की। इससे किसानों को एक ही स्थान पर कृषि से जुड़ी कई सुविधाएं मिल सकेंगी। यह योजना किसानों को आत्मनिर्भर बनाने में लाभकारी होगी।
किसान सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि तकनीक से किसानों को कितना फायदा हुआ है, इसका सबसे बड़ा उदाहरण पीएम किसान सम्मान निधि योजना है. छोटे किसानों को हम सीधे घर बैठे उनके खाते में लाभ का पैसा भेज पा रहे हैं. योजना की शुरुआत से अब तक किसानों के खाते में 2 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि ट्रांसफर की जा चुकी है. इसके अलावा ई-नाम के जरिये किसान अब अपनी उपज देश की किसी भी मंडी में बेच सकते हैं.आधुनिक टेक्नोलॉजी के उपयोग से छोटे किसानों को कैसे लाभ होता है, इसका एक उदाहरण पीएम किसान सम्मान निधि भी है। इस योजना के शुरू होने के बाद से दो लाख करोड़ रुपये से ज्यादा सीधे किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर किए गए हैं।
देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हम सभी को मिलकर संकल्प करना होगा – पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त जारी की। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- किसानों को कम कीमत पर खाद मिले, इसके लिए इस वर्ष लगभग ढाई लाख करोड़ रुपये केंद्र सरकार सिर्फ यूरिया के लिए लगा रही है। आयात पर हो रहे खर्च को कम करने के लिए, देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए, हम सभी को मिलकर संकल्प करना होगा। उन्होंने आगे कहा, हमारे देश के किसान पर बोझ न पड़े, हमारे किसान पर कोई नया संकट ना आए इसलिए जो 70-80 रुपए में यूरिया हम आज बाहर से लाते हैं वो हम किसानों को 5-6 रुपए में पहुंचाते हैं ताकि हमारे किसान भाइयों-बहनों को कष्ट ना हो।
खाने का तेल, फर्टिलाइजर और कच्चा तेल के आयात में होता है सबसे ज्यादा खर्च: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि आज सबसे अधिक खर्च जिन चीजों को आयात करने में हमारा होता है, वो खाने का तेल, फर्टिलाइजर और कच्चा तेल है, इनको खरीदने के लिए ही हर वर्ष लाखों करोड़ रुपये हमें दूसरे देशों को देना पड़ता है। विदेशों में अगर कोई समस्या आती है तो इसका बुरा असर हमारे यहां भी पड़ता है।
अब देश में यूरिया भारत ब्रांड से ही मिलेगी: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि वन नेशन, वन फर्टिलाइजर से किसान को हर तरह के भ्रम से मुक्ति मिलने वाली है और बेहतर खाद भी उपलब्ध होने वाली है। देश में अब एक ही नाम, एक ही ब्रांड से और एक समान गुणवत्ता वाले यूरिया की बिक्री होगी और ये ब्रांड है -भारत!। अब देश में यूरिया भारत ब्रांड से ही मिलेगी।पीएम मोदी ने कहा कि आज वन नेशन, वन फर्टिलाइजर के रूप में किसानों को सस्ती और क्वालिटी खाद भारत ब्रांड के तहत उपलब्ध कराने की योजना भी शुरू हुई है। 2014 से पहले फर्टिलाइजर सेक्टर में काफी संकट थे..किसानों का हक छीना जाता था और बदले में लाठियां झेलनी पड़ती थी इसे किसान कभी नहीं भूल सकते।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 लाख से अधिक खाद की दुकानों को प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र के तौर पर विकसित करने की घोषणा की। पीएम मोदी के मुताबिक इन केंद्रों पर किसानों को जरूरत की हर जानकारी और मदद मुहैया कराई जाएगी।किसान सम्मान सम्मेलन में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने जब देश की बागडोर संभाली थी तब उन्होंने कहा था कि ये सरकार किसानों और गरीबों की सरकार है। आपके 8 साल से अधिक के कार्यकाल में ऐसे कई कदम उठाए गए हैं जिससे अपने देश के किसानों को मजबूती मिली है।