हलधर किसान। उत्तराखंड के गोविंद बल्लभ पंत एग्रीकल्चर व टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी की तरफ से आयोजित होने वाला पंतनगर कृषि मेला देश के प्रमुख कृषि मेले में शामिल है. यूनिवर्सिटी की तरफ से इस बार 112वां कृषि मेला 14 से 17 अक्टूबर के बीच आयोजित किया जाना था. लेकिन, बारिश के चलते यूनिवर्सिटी ने इस मेले को टालने की घोषणा की है.
गोविंंद बल्लभ एग्रीकल्चर व टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी ने 14 से 17 अक्टूबर तक प्रस्तावित कृषि मेले को टालने के साथ ही कृषि मेले की नई तारीखों का ऐलान भी किया है. यूनिर्वसिटी की तरफ से साझा की गई जानकारी के अनुसार अब112वां अखिल भारतीय किसान मेला एवं कृषि उद्योग प्रदर्शनी पूर्व निर्धारित तिथि 14 से 17 अक्टूबर 2022 के स्थान पर 17 से 20 अक्टूबर, 2022 तक आयोजित किया जाएगा. पंतनगर कृषि मेले की पूर्व निर्धारित तारीख को रद करने के कारण हुई असुविधा के लिए यूनिर्वसिटी ने खेद व्यक्त किया है.देश के कई हिस्सों में बीते दिनों से बारिश जारी है. इस बैमौसम बारिश ने जहां आम जनजीवन को प्रभावित किया है. तो वहीं इस बारिश की वजह से किसानों की मेहनत भी खराब हुई है. मसलन, इस बैमौसम बारिश की वजह से किसानों के खेतों में पानी भर गया है. इसके चलते धान समेत खरीफ सीजन की अन्य फसलें खराब हो गई हैं. वहीं जिन किसानों ने अपनी फसल कटाई के बाद खेत में सूखाने के लिए छोड़ी थी, वह भी भीग गई हैं. कृषि वैज्ञानिक इस बारिश को अच्छा नहीं मान रहे हैं. कृषि विशेषज्ञों के मुताबिक इस बारिश से फसलों में नमी की मात्रा बढ़ सकती है. वहीं जो फसलें बारिश की वजह से गिर गई हैं, उनकी कटाई किसानों के लिए बेहद ही मुश्किल होगी.