किसानों के घर समृद्धि आएगी तो भारत माता समृद्ध होगी

नारियल किसानों के सम्मेलन में के केंद्रीय कृषि मंत्री तोमर ने कहा

हलधर किसान। नारियल की खेती करने वाले किसानों का सम्मेलन जूनागढ़ (गुजरात) में आयोजित किया गया। समारोह में
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सारी दुनिया को भारत की ताकत का अहसास कराते हुए देश की साख बढ़ाई है। साथ ही वे गांव-गरीब-किसान को कभी भी नहीं भूलते हैं, गरीबों की ताकत बढ़ेगी तो देश की ताकत बढ़ेगी, गांवों में विकास होगा तो देश में विकास होगा व किसानों के घर समृद्धि आएगी तो भारत माता समृद्ध होगी। इस कल्पना को साकार करने के लिए पीएम लगातार प्रयत्न करते रहते हैं। मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री श्री तोमर ने यह बात श्री तोमर ने कहा कि देश में नारियल की खेती बढ़े, यह प्रधानमंत्री की सद्इच्छा है, देश में प्रोसेसिंग यूनिट व उत्पादों का निर्यात बढ़े, इसके लिए वे लगातार पूछते रहते हैं। आम किसानों के लिए सुरक्षा कवच के रूप में उपलब्ध प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की तरह नारियल के किसानों के लिए भी बीमा कवर हैं, जिसमें केंद्र, राज्य व किसान की प्रीमियम क्रमशः 50, 25 व 25 प्रतिशत के अनुपात में है, सभी को इसका लाभ लेना चाहिए।

श्री तोमर ने बताया कि पीएम ने सिर्फ कहा ही नहीं, बल्कि किसानों को आय सहायता दी जा रही है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) के तहत गुजरात में 61.43 लाख किसानों को 11,395.38 करोड़ रु. दिए गए हैं, वहीं देशभर में साढ़े 11 करोड़ किसानों को दो लाख करोड़ रु. से ज्यादा राशि बैंक खातों में दी। खाद्य तेलों की कमी पूरी करने के लिए 11 हजार करोड़ रु. का ऑयल पाम मिशन शुरू किया गया, ।

कार्यक्रम में गुजरात के कृषि, पशुपालन व गौ प्रजनन मंत्री राघव भाई पटेल, जूनागढ़ के सांसद राजेशभाई नारनभाई चुडासमा, राज्य के पूर्व मंत्री जवाहर भाई, महापौर गीताबेन परमार, उप महापौर गिरीशभाई कोटेचा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शांताबेन खटरिया, किरीटभाई पटेल, विधायक जवाहरभाई चावड़ा, केंद्रीय बागवानी आयुक्त डा. प्रभात कुमार, कुलपति चौटिल आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *