जैविक खेती से मिजोरम के किसान ने बढ़ाई आय, पीएम ने संवाद में कि सराहना

Narendra Modi

हलधर किसान (सफलता की कहानी)। वर्तमान दौर में खेती के जरिये कई किसान सफलता की नई इबारत लिख रहे है। परम्परागत खेती के बजाय आधुनिक खेती की ओर बढ़ रहे किसान न केवल सेहत के लिए फायदेमंद फसलें उपजा रहे है,

बल्कि इससे अच्छा मुनाफा कमाकर अपनी आर्थिक स्थिति भी सुधार रहे है।  ऐसे ही एक सफल किसान है मिजोरम के आइजोल के शुयाया राल्ते जो जैविक खेती के जरिये अपने कमाई को कई गुना बढ़ा रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से बातचीत करने के दौरान इस किसान की सराहना की है।  

शुयाया राल्ते जैविक खेती के जरिये अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं। वे अदरक, हरी मिर्च, सहित अन्य सब्जियों की जैविक खेती कर रहे हैं, जिसके जरिये उनकी कमाई में कई गुना इजाफा हुआ।

वे अपनी फसलों को दिल्ली सहित कई बड़े.बड़े शहरों में बेचते हैं। उनकी आय कभी केवल 20 हजार रुपये के आसपास थी, लेकिन अब वह बढ़कर 1.5 लाख रुपये हो गई।

और खबरे पड़े :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुयाया राल्ते से उनकी फसलों को बेचने के बारे में पूछने पर बताया कि उत्तर पूर्वी क्षेत्र में मिशन ऑर्गेनिक वैल्यू चेन डेवलपमेंट के अंतर्गत एक मार्केट का निर्माण किया गया, जिसके अनुसार बिना किसी परेशानी के किसान अपनी फसलों को बेच सकते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *