पूर्वोत्तर राज्यों की संस्कृति को जानने का मिलेगा मौका
हलधर किसान (पर्यटन)। मेघालय में हिल्स फेस्टिवल के चौथे संस्करण की शुरुआत 1 दिसंबर से होने वाली है। शिलांग में आयोजित होने वाले 2 दिवसीय कल्चरल फेस्टिवल में खास तौर पर पूर्वोत्तर राज्यों की संस्कृति को और भी करीब से जानने का मौका मिलेगा।
मेघालय के इस संस्करण में खासतौर पर फोक म्यूजिक के साथ.साथ स्वादिष्ट स्थानीय व्यंजनों का स्वाद लेने का भी मौका मिलेगा। मेघालय टूरिज्म विभाग के साथ मिलकर इस फेस्टिवल का आयोजन होने वाला है। मेघालय हिल्स फेस्टिवल ओपेन एयर म्यूजिक को एंजॉय करने और युवाओं के लिए बहुत खास होगा।
क्या होगी फेस्टिवल की खासियतें
संगीत प्रेमियों के लिए यह फेस्टिवल बहुत खास होगा। इस साल हिल्स फेस्टिवल के जरिए मेघालय और बाहर के कंटेंपररी म्यूजिक से जुड़े व्यक्तित्वों को श्रद्धांजलि दी जाएगी।
फेस्टिवल में इस साल आने वाले मेहमानों को जैंतिया व्यंजनों को खाने का मौका मिलेगा। इस फेस्टिवल में 2 शेफ भी होंगे जो मेहमानों को खासतौर पर मेघालय के अनएक्सप्लोर्ड व्यंजनों का स्वाद चखाएंगे। शहर की भागदौड़ से दूरए अगर प्राकृतिक सुन्दरता में खोना चाहते हैं तब भी आपको इस फेस्टिवल का हिस्सा जरूर बनना चाहिए।
उम्बीर गांव में उम्याम लेक और आसपास के इलाकों की सुन्दरा फेस्टिवल में आने वाले मेहमानों को मंत्रमुग्ध करने वाली होगी।