6 को सीएम आवास के सामने प्रदर्शन करेंगे लेब टेक्निशियन

2 feb 03

21 दिन से कर रहे हड़ताल, सरकार पर नही हो रहा कोई होगा असर

हलधर किसान, खरगोन। पिछले 21 दिन से 13 सुत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे प्रदेशभर के लेब टेक्निशियनों की मांग पर फिलहाल शासन स्तर पर कोई सुनवाई होते नजर नही आ रही है, नतीजतन अब हड़तालरत कर्मचारी जिला मुख्यालय छोड़ प्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचने की तैयारी कर रहे है। 

मुख्यालय पर जिला अस्पताल परिसर में धरना प्रदर्शन कर रहे लेब टेक्निशियन अनिल कोंकणे, ललित मंडलोई, सचिन चौहान,  ओमप्रकाश मण्डलोई, अनिल बिरला आदि ने बताया कि कर्मचारी मांगें मनवाने के लिए आरपार की लड़ाई लडऩे के मुड में है। इसी के तहत 6 फरवरी को प्रदेशभर के लेब टेक्निशियन भोपाल पहुंचेगे। वहां सीएम आवास का घेराव कर प्रदर्शन किया जाएगा। इसके बाद भी मुख्यमंत्री एवं सरकार उनकी जायज मांगों पर विचार नही करती है तो आगामी दिनों में यह धरना प्रदर्शन भूख हड़ताल में तब्दील होगा। हड़ताल जारी रहने से ब्लड बैंक एवं पैथोलॉजी में जांचो की रिपोर्ट समय पर नहीं मिल पा रही हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *