हलधर किसान। जो युवा खाद बीज की दुकान खोलना चाहते हैं उनके लिए कृषि विश्वविद्यालय द्वारा संचालित 1 वर्षीय सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किया गया है और जो लोग पहले से ही दुकान चल रहे हैं उनको भी अनिवार्य लाइसेंस लेना होगा नहीं तो क़ानूनी तौर पर उनकी दुकान पर ताला लगा दिया जायेगा.
क्या है ये सर्टिफिकेट कोर्स
अगर आपको खाद बीज की दुकान खोलनी है तो आपका लाइसेंस होना बहुत जरुरी है लेकिन वर्त्तमान समय में लाइसेंस मिलना बहुत मुश्किल हो गया है. ऐसे में अगर आप ये सर्टिफिकेट कोर्स करते हैं तो आपको लाइसेंस मिलने की संभावना काफी हद बढ़ जाती है. यह एक साल का डिप्लोमा सर्टिफिकेट कोर्स है.
जिसे कम्पलीट करने बाद आप एग्रीकल्चर एग्जीक्यूटिव बन जाएंगे. इस कोर्स की क्लासेज लिए सप्ताह में एक बार यानि हर रविवार होंगी. एक दिन में दो व्याख्यान होंगे. इस कोर्स की समय सीमा 48 सप्ताह है जिसमें 40 सप्ताह की क्लासेज होंगी और 8 सप्ताह की प्रैक्टिकल ट्रेनिंग आयोजित की जाएगी.
खाद, बीज दुकान खोलने का लाइसेंस लेना हुआ आसान अब एक साल का डिप्लोमा सर्टिफिकेट लेकर खोल सकते हैं खुद की दुकान
![खाद, बीज दुकान खोलने का लाइसेंस लेना हुआ आसान अब एक साल का डिप्लोमा सर्टिफिकेट लेकर खोल सकते हैं खुद की दुकान 1 khad beej keetnashak dava bechne ke liye yogyata](https://www.techonepage.com/haldharkisan/wp-content/uploads/2022/10/khad-beej-keetnashak-dava-bechne-ke-liye-yogyata.jpg)