हलधर किसान , खरगोन। कसरावद एसडीएम श्री अग्रिम कुमार के निर्देशों पर गत दिवस बुधवार को राजस्व और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ग्राम बलवाड़ा में निजी क्लिनिकों की जांच के लिए पहुंची। जांच टीम में कसरावद तहसीलदार श्री रमेश सिसोदिया, नायब तहसीलदार, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर व अन्य मौजूद रहे। वहीं जांच टीम के ब्लॉक मेडिकल आफिसर ने जानकारी देते हुए बताया कि टीम ने 9 निजी क्लिनिकों से प्रेक्टिशनर्स की डिग्री व दस्तावेज सहित क्लिनिक पर उपलब्ध दवाईयां जांची। साथ ही टीम ने निजी क्लिनिकों से इन्जेक्टेबल ड्रग्स एवं एलोपेथ की दवाईयां भी जब्त की है। निजी क्लिनिकों पर प्रायवेट प्रेक्टिशनरों में पप्पु चौहान, राधेश्याम गुप्ता, संजय राठौर, पंकज सोनी, लिलाधर पटेल, मनिष जायसवाल, अखिलेश बिरला विरेन्द्र सिंह मण्डलोई और सखाराम बड़ोले शामिल हैं। मौके पर टीम ने सभी प्रेक्टिशनरों की डिग्री से संबंधित समस्त दस्तावेज जांचे गए। वहीं जांच में सखाराम बडोले क्लिनिक पर उपस्थित न होने से टीम ने उनके क्लिनिक को सील किया। साथ ही टीम ने सभी निजी क्लिनिक संचालकों को चेतावनी दी है कि भविष्य में किसी के पास भी अपनी पैथी के अलावा अन्य पैथी की दवाइयां मिलती है या किसी भी मरीज के साथ कोई अप्रिय घटना होती है तो तुरंत एफआईआर दर्ज कराने की कार्यवाही की जाएगी। वहीं संयुक्त जांच टीम ने सभी को चेताया भी है कि ब्लॉक में समय समय पर आगामी कार्यवाही जारी रहेगी।
इन्जेक्टेबल ड्रग्स एवं एलोपेथ दवाई जब्त, अनुपस्थित मिले संचालक की क्लिनिक की सील
![इन्जेक्टेबल ड्रग्स एवं एलोपेथ दवाई जब्त, अनुपस्थित मिले संचालक की क्लिनिक की सील 1 718](https://www.techonepage.com/haldharkisan/wp-content/uploads/2023/02/718.jpeg)