हलधर किसान । केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित किया गया पेस्टिसाइड मैनेजमेंट बिल यदि भारत में लागू हो गया तो हमारा दावा है कि देश के 10 लाख व्यापारियों में से 10000 व्यापारी भी कीटनाशक के व्यापार में नहीं बचेंगे और यदि आप उस समय ऑल इंडिया संगठन के सदस्य नहीं रहे तो यकीन मानिए आपका भी व्यापार समाप्त हो जाएगा इसलिए आवश्यकता इस बात की है कि फतेहपुर का प्रत्येक कृषि व्यापारी जिला एवं प्रदेश संगठन के साथ-साथ ऑल इंडिया संगठन का सदस्य बने ताकि भविष्य में होने वाली परेशानियों से आपको कोर्ट के माध्यम से बचाया जा सके।
उपरोक्त विचार आल इंडिया एसोसिएशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता माननीय श्री संजय रघुवंशी जी ने जिले के कृषि व्यापारियों के जिला स्तरीय अधिवेशन में मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए कही साथ ही ऑल इंडिया संगठन एवं उत्तर प्रदेश संगठन द्वारा कृषि आदान व्यापारियों के हित में किए जा रहे कार्यों एवं उपलब्धियों को बताते हुए श्री रघुवंशी ने जिले के प्रत्येक व्यापारी से संगठन का सदस्य बनने की अपील करते हुए चेतावनी दी कि यदि जिले का संगठन मजबूत नहीं होगा तो आपको भविष्य में पेस्टिसाइड मैनेजमेंट बिल के विरोध में कार्य करने में असुविधा होगी।
इस अवसर पर बिंदकी के विधायक श्रीजय कुमार जैकी जी ने अपने उद्बोधन में जिले के उपस्थित कृषि आदान व्यापारियों को विश्वास दिलाया कि वह हर कदम पर आपके साथ रहेंगे और कृषि व्यापार में आने वाली समस्याओं के समाधान के लिए इन समस्याओं का हल करवाने का प्रयास करेंगे।
श्री अतुल त्रिपाठी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष ने इस अवसर पर निवेदन किया कि वह कृषि आदान के क्षेत्र में ऑनलाइन प्लेटफार्म का विरोध करने की आवश्यकता है वरना हमारे व्यापार का भविष्य खतरे में है और यह प्लेटफार्म हमें समाप्त कर देंगे।
कार्यक्रम में प्रदेश संगठन के मंत्री किशन गुप्ता ,प्रदेश मंत्री श्री सुधीर पुरवार ,कानपुर जिला महामंत्री प्रशांत चोला,कन्नौज के जिलाध्यक्ष श्री अंकुर वर्मा,रायबरेली के श्री संजय शुक्ला,फतेहपुर के जिलाध्यक्ष अमित कुमार वर्मा,आदि ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथि का उत्तर प्रदेश की धरती पर स्वागत करते हुए निवेदन किया कि वह ऑल इंडिया संगठन के माध्यम से कृषि आदान व्यापारियों की समस्याओं को हल करवाने का प्रयास करें।
सर्वप्रथम उपस्थित पदाधिकारियों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया एवं अंत में सभी उपस्थित विशिष्ट जनों को स्मृति चिन्ह भेंट कर कार्यक्रम का समापन किया गया