बजाज चीनी मिल के खिलाफ लामबंद हुए किसान

193501 sugar

हलधर किसान (उप्र)। मेरठ में किसानों के गन्ना का भुगतान न करने वाली चीनी मिलों के खिलाफ किसानों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है. अब किसान ऐसी चीनी मिलों के खिलाफ लामबंद होने लगे हैं जिनके ऊपर गन्ने का भुगतान लंबित है. जिले में किसानों ने पंचायत के जरिए भुगतान न करने वाली चीनी मिलों को आगामी सत्र में गन्ना ना देने का फैसला किया है. रोहता गांव के किसानों की बैठक में यह निर्णय दिया गया कि आगामी पेराई सीजन में ऐसी चीनी मिलों को अपना गन्ना नहीं देंगे. इस बैठक में किसानों ने यह निर्णय किया है कि बजाज शुगर मिल की किनौनी मिल को आगामी सत्र में गन्ना नहीं देंगे. किसानों की इस घोषणा के बाद एडीएम प्रशासन अमित कुमार और जिला गन्ना अधिकारी डॉ.दुष्यंत कुमार की टीम ने कई चीनी मिलों की जांच की.
बजाज मिल के खिलाफ जांच में मिली गड़बड़ी
मेरठ के जिला गन्ना अधिकारी डॉ. दुष्यंत कुमार ने बजाज शुगर मिल की चीनी और शीरे के गोदाम पर छापा भी मारा. मिल के सभी रिकार्ड को अपने कब्जे में लेकर जांच की. जांच के बाद डॉ. दुष्यंत कुमार ने बताया कि किसानों को अदा किए गए गन्ना भुगतान और चीनी मिल द्वारा की गई बिक्री में 37 करोड़ का अंतर पाया गया है. इसे देखते हुए मिल प्रबंधन के निदेशक से बातचीत करके 85 परसेंट किसानों के बकाया गन्ना भुगतान के तौर पर अदा करने की हिदायत भी दी गई है. यदि ऐसा नहीं किया जाता है तो मिल प्रबंधन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *