खरीफ सीजन से पहले किसानों को मिली राहत

सीएम ने 82 लाख किसानों के खाते में भेजे 1700 करोड़ रुपए

हलधर किसान । किसान कल्याण योजना का राज्य स्तरीय कार्यक्रम रीवा शहर के एसएएफ मैदान में आयोजित किया गया। जहां मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने शामिल होकर प्रदेश के 82 लाख किसानों के खाते में 1700 करोड़ रुपए की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से भेजे। साथ ही प्रधानमंत्री पोषण शक्ति कार्यक्रम अंतर्गत प्राथमिक व माध्यमिक शालाओं के छात्रों को मूंगदाल का वितरण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। एसएएफ मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने की। यहां मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में मध्यप्रदेश पहला राज्य है जिसकी विकास दर अन्य राज्यों की तुलना में सबसे ज्यादा है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार किसानों को किसान कल्याण योजना के तहत 4000 रुपये अतिरिक्त देने का काम कर रही है।

इसलिए अब मध्य प्रदेश के किसानों को ढाई महीने के अंतराल में किस्त के तौर पर कुल केंद्र व प्रदेश मिलाकर 10000 रुपये दिए जा रहे हैं। खेती का लाभ का धंधा बनाने के लिए वह कोई कसर छोड़ने वाले नहीं हैं लागत मूल्य कम करने का प्रयास लगातार प्रदेश सरकार कर रही है।

राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना में किसानों को चार हजार रुपये दिए जाते हैं। केंद्र सरकार छह हजार रुपये देती है। कुल दस हजार रुपये दिए गए हैं। इसके साथ ही स्वामित्व योजना के तहत 27 जिलों के तीन लाख 70 हजार व्यक्तियों को भूमि के अधिकार पत्रों का वितरण किया गया।

विशिष्ट अतिथि के तौर पर प्रभारी मंत्री बिसाहूलाल सिंह, स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार, सांसद जनार्दन मिश्र, सांसद राजमणि पटेल, विधायक रीवा राजेन्द्र शुक्ल, विधायक गुढ़ नागेन्द्र सिंह, विधायक मनगवां पंचूलाल प्रजापति, विधायक सिरमौर दिव्यराज सिंह, विधायक मऊगंज प्रदीप पटेल, विधायक त्योंथर श्यामलाल द्विवेदी और विधायक सेमरिया केपी त्रिपाठी मौजूद रहे। यह कार्यक्रम शाम 4 बजे से 6 बजे तक आयोजित किया गया है।

जिले के 223869 किसानों के खाते में भेजी राशि
राज्य स्तरीय कार्यक्रम से रीवा जिले के 223869 किसान लाभान्वित हुए। प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील हनुमना के 24605, त्योंथर के 27371, मनगवां के 24680, सेमरिया के 18310, सिरमौर के 20654, जवा के 20876, मऊगंज के 18191, नईगढ़ी के 19458, हुजूर के 19247, गुढ़ के 15100, रायपुर कर्चुलियान के 8905 और हुजूर नगर के 6472 किसानों के खाते में राशि अंतरित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *