धरती की रक्षा के लिए हर किसी को करे प्रेरित
पीएस धनवाल
खरगोन। हर वर्ष 22 अप्रेल के दिन दुनिया भर में पृथ्वी दिवस मनाया जाता है, इस दिवस को मनायें जाने का उद्देश्य लोगों के भीतर पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने और धरती को बचाने के लिए किए जा रहे प्रयासों को प्रोत्साहित करना है।
पृथ्वी दिवस के अवसर पर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित के सीईओ पीएस धनवाल ने बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था मर्यादित घुघरियाखेडी के इन्द्रधनुष वाटिका, को-आपरेटिव्ह गार्डन का निरीक्षण किया गया तथा निरीक्षण के दौरान वाटिका में गमले में लगे पौधो को धरती पर लगाए गए एवं संस्था प्रांगण में कर्मचारियों द्वारा विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाने व उनको पोषित करने हेतु कर्मचारियों की प्रशंसा कर मार्गदर्शन प्रदान किया गया।
इसी कड़ी में सीईओ धनवाल ने बैंक मुख्यालय परिसर में गमलों में लगे पौधो को धरती पर लगाया तथा बैंक कर्मचारियों को उन्हें पोषित किये जाने का संकल्प दिलाया ताकि वे पेड का रूप ले सके।