कांग्रेस का केंद्र पर हमला, किसानों को भेजे जा रहे नोटिस को वापस लेने की मांग

हलधर किसान। पीएम किसान योजना को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह ने ट्वीट करके केंद्र सरकार द्वारा किसान सम्मान निधि की राशि वापस लेने के लिए भेजे जा रहे नोटिस को वापस लेने की मांग की. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार किसानों को अपमानित करना बंद करे.प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत करोड़ों किसानों को हर साल छह हजार रुपये की राशि दी जाती है. अब तक किसानों को पीएम किसान योजना की 11 किस्तें भेजी जा चुकी हैं और उन्हें 12वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है.इससे पहले केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने राज्यों के कृषि मंत्रियों के साथ एक वर्चुअल बैठक में इस योजना की प्रगति की समीक्षा की थी. बैठक के दौरान तोमर ने निर्देश दिया कि कोई भी पात्र किसान इस योजना के लाभ से वंचित नहीं रहना चाहिए. उन्होंने राज्यों से डेटा का सत्यापन और अपडेट करने का काम जल्द से जल्द पूरा करने को भी कहा था.पीएम-किसान योजना के तहत पात्र किसानों को हर साल 2,000 रुपये की तीन समान किस्तों में 6,000 रुपये दिए जाते हैं, जिससे वे घरेलू जरूरतों के साथ-साथ कृषि और उससे जुड़े खर्चों को पूरा कर सकें. फरवरी 2019 में इसकी शुरुआत के बाद से पीएम-किसान के तहत 11 किस्तों का वितरण किया जा चुका है. इस योजना के माध्यम से 2 लाख करोड़ रुपये से भी ज्यादा धनराशि करीब 11.37 करोड़ पात्र किसानों को भेजे जा चुके हैं.

5 स‍ितंबर तक आ सकती है 12वी क़िस्त

प्रमुख सच‍िव डॉ. अरुण कुमार मेहता ने पीएम क‍िसान योजना पर जानकारी दी है. उन्होंने बताया क‍ि जिनके खाते आधार से जुड़े हुए हैं सिर्फ उन्हीं के खाते में ही 12वीं क‍िस्‍त को ट्रांसफर क‍िया जाएगा. इस दौरान उन्‍होंने यह भी बताया क‍ि 5 स‍ितंबर तक सभी क‍िसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि से जुड़ी रकम ट्रांसफर होने की उम्‍मीद है. आपको बता दें कि सरकार का इस वक्त अपात्र लाभार्थ‍ियों को म‍िलने वाला लाभ बंद करने और पैसे की र‍िकवरी करने पर फोकस कर रही है.
सालाना कितना मिलता है?

केंद्र सरकार ने इस योजना कि शुरुआत किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए की थी. इसके तहत सरकार पात्र क‍िसानों को सालाना 6 हजार रुपये देतीहै. हालांकि यह रुपये 2-2 हजार की तीन क‍िस्‍तों में म‍िलते हैं. बहरहाल इस योजना का लाभ उठाने के लिए ई-केवाईसी करवाना बेहद जरूरी है. अगर किसी ने ई-केवाईसी नहीं करवाया है तो उसे क‍िस्‍त नहीं दी जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *