सेगांव के शरदपुरा में तीन बैलों पर गिरी आकाशीय बिजली
हलधर किसान (मप्र)। मप्र में लगातार दूसरे दिन भी आसमान में बादल छाए रहे। मौसम में आया बदलाव जनजीवन प्रभावित करने लगा है। रविवार देरशाम बादलो की गडगडाहट के बीच शहर सहित पहाड़ी क्षेत्र में हुई तेज बारिश से कुंदा नदी में बेमौसम बाढ़ का पानी आ गया।
शहर से नाले की तरह बह रही कुंदा कलकल बहने लगी, हालात यह रहे कि स्टॉप डेम के उपर से पानी बह निकला, जिससे कुंदा का नजारा दर्शनीय हो गया।
जिले के सभी 9 ब्लॉको में भारी वर्षा दर्ज की गई है। भू- अभिलेख कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार खरगोन जिले में 26 नवंबर की शाम से 27 नवंबर तक जिले में 62 मिमी याने करीब सवा दो इंच बारिश दर्ज की गई है।
मौसम में बदलाव के चलते रविवार की रात भगवानपुरा क्षेत्र में तेज बारिश के साथ ओले गिरने के भी समाचार है। समूचे अंचल में आए मौसम के बदलाव के कारण सोमवार दिनभर मौसम में ठंडक घुली रही।
बादलो के छाए रहने से लोग घरों के साथ बाहर भी गर्म कपड़ो में नजर आए। मौसम वैज्ञानिको के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ बनने के कारण ओलावृष्टि हुई है। बुधवार से मौसम खुलने लगेगा।
मंडी में भीगा मक्का
मौसम में आए बदलाव का जनजीवन पर भी असर पड़ रहा है। दिनभर बादल छाए रहने से जहां लोग दिनभर कंपकंपाते नजर आए तो वही बारिश से मंडी में सूखने के लिए बिछाया गया मक्का भीग गया। हालांकि व्यापारियों ने दिन में ही बादल छाने के चलते समय रहते बचाव की व्यवस्था की थी लेकिन तेज बारिश होने के बाद भारी मात्रा में मक्का भीग गई।
![दूसरे दिन भी छाए रहे बादल, ओलावृष्टि और तेज बारिश से कुंदा में आई बाढ़ 2 मंडी में भीगा मक्का](https://www.haldharkisan.in/wp-content/uploads/2023/11/मंडी-में-भीगा-मक्का-1024x576.jpg)
वहीं किसान मावठा गिरने से खुश हैं। उनकी मानें तो फिलहाल मावठे की बारिश उनके क्षेत्र में फसलों के लिए अमृत के समान है। इससे फसलों की ग्रोथ बढ़ेगी। वहीं किसानों को फसलों में एक बार की सिंचाई से भी मुक्ति मिल जाएगी।
तीन बैलो पर गिरी बिजली
रविवार देरशाम बिजली की चमक के साथ हुई बारिश से जनजीवन भी प्रभावित हुआ है। सेगांव के शरदपुरा पटेल फालिया में तीन बैलो पर आकाशीय बिजली गिरने के समाचार है। मिली जानकारी अनुसार बिजली गिरने से तीन बैलो की मौत हो गई।
किसान के मुताबिक करीब 1 लाख रुपए कीमत के बैल बिजली की चपेट में आ गए। सूचना पर पटवारी ने मौका मुआयना कर पंचनामा बनाया है।
कृषि अमले ने किया खेतों का रुख
भगवानपुरा के गांव धूलकोट व उसके आसपास क्षेत्र में तेज बारिश, हवा एवं ओलावृष्टि हुई। जिसकी सूचना पर कृषि अमला सोमवार को खेतों में पहुंचा। उप संचालक कृषि विभाग एमएल चौहान ने बताया तेज बारिश और ओलावृष्टि से फसलों की नुकसानी का आंकलन करने के लिए टीम ने क्षेत्र का भ्रमण किया।
गांव धूलकोट, नया बिलवा, काबरी, सुखपुरा गांवो का भ्रमण कर फसलों का जायजा लिया गया है। क्षेत्र में कहीं.कहीं मक्का के दाने के आकार के बराबर ओला गिरे हैं। फसलों को किसी प्रकार कोई क्षति नहीं हुई है।
खरगोन के हर ब्लॉक में हुई तेज बारिश
भू- अभिलेख कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार खरगोन में सबसे ज्यादा 84 मिमी याने करीब 3 इंच बारिश हुई है। इसके अलावा गोगावां में 65 मिमी, सेगांव में 45 मिमी, भगवानपुरा में 72 मिमी, भीकनगांव में 66 मिमी, झिरन्या में 66 मिमी, बडवा में 48 मिमी, सनावद में 46, महेश्वर में 76 और कसरावद में 58 मिमी बारिश दर्ज की गई है।