खरगोन जिले में 58 हजार 306 किसानों के खाते में पहुंची 70 करोड़ 40 लाख रूपये कि राशि

WhatsApp Image 2023 06 13 at 7.33.49 PM

हलधर किसान। मुख्यमंत्री किसान ब्याज माफी योजना और प्रधानमंत्री किसान फसल बीमा योजना से खरगोन जिले के 58 हजार 306 किसान लाभांवित हुए। इन किसानों का 56 करोड़ रुपए का ब्याज माफी हुआ और 14 करोड़ 25 लाख 28 हजार 186 रुपये का मिला फसल बीमा का लाभ। दोनो योजनाओं में 70 करोड़ 40 लाख रूपये से अधिक कि राशि का लाभ दिया गया। जबकि बड़वानी जिले के 11 हजार किसानों का 21 करोड़ रुपए ब्याज माफ किया गया।


खरगोन जिला मुख्यालय पर कृषि उपज मंडी में समारोहपूर्वक किसानों को प्रमाण-पत्र बांटे गए। कार्यक्रम में सांसद गजेंद्र पटेल, पूर्व राज्यमंत्री बालकृष्ण पाटीदार, पूर्व सीसीबी चेयरमैन रणजीत डंडीर, प्रकाश रत्न पारखी सहित अन्य जनप्रतिनिधि और विभागीय अधिकारी मौजूद थे। इस दौरान मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किसानों को दिखाया गया। जिला सहकारी बैंक प्रबंधक राजेंद्र आचार्य ने बताया कि पिछले दिनों राज्य शासन ने प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्थाओं के डिफाल्टर कृषकों पर बकाया कालातीत फसल ऋण के ब्याज माफ करने की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा योजना लागू की गई। इस योजना में जिले के 25288 किसानों का 56 करोड़ 15 लाख रुपये का ब्याज ऋण माफ किया गया।

कृषि उपसंचालक एमएल चौहान ने बताया कि मुख्यमंत्री चौहान द्वारा राजगढ़ जिले से राज्यस्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से पीएम किसान फसल बीमा के किसानों को भी राशि प्रदान की गई। जिले के 33018 किसानों को कुल 14 करोड़ 25 लाख 28 हजार 186 रुपये की राशि बैंक खातों में अंतरित कि गई। पूर्व राज्य मंत्री व विधायक बालकृष्ण पाटीदार ने कहा कि यह कांग्रेस के पाप धोने का कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कांग्रेस ने 10 दिनों में कर्ज माफी की बात कही थी, लेकिन कांग्रेस सरकार बनने के 100 दिन बाद भी किसानों का कर्ज माफ नहीं हो पाया। किसानों को उल्टा कर्जदार बना दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *