कृषि अमले ने 64 दुकानों पर मारे छापे, बिना लायसेंस बिक्री पर दुकान कि सील 

कृषि अमले ने 64 दुकानों पर मारे छापे, बिना लायसेंस बिक्री पर दुकान कि सील

हलधर किसान (बहराइच)। कृषि विभाग के अमले ने रबी सीजन के दौरान नकली खाद बिक्री का बडा मामला उजागर किया है। अधिकारियों की अलग.अलग टीम ने उत्तरप्रदेश के बहराइच जनपद की छह तहसीलों में संचालित खाद के दुकानों पर छापेमार कार्रवाई की।

नवाबगंज में बिना लाइसेंस के एक व्यक्ति काफी मात्रा में खाद और गेहूं के बीज का बिक्री करते मिला। जिस पर उसके दुकान को सील कर दिया गया है। खाद और बीज के बिक्री पर रोक लगा दी गई है। वहीं 6 खाद व्यवसाई अधिकारियों के पहुंचने पर दुकान बंद कर फरार हो गए। उनके लाइसेंस को निलंबित कर दिया गया है।

  उप कृषि निदेशक टीपी शाही, नानपारा और मिहींपुरवा में जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पांडेय, पयागपुर में कृषि रक्षा अधिकारी प्रिया नंदा, कैसरगंज में अपर जिला कृषि अधिकारी ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव और महसी में भूमि संरक्षण अधिकारी सौरभ वर्मा की टीम ने खाद के दुकानों पर छापेमारी की।

भारत विश्व में तीसरा सबसे बड़ा मछली उत्पादक राष्ट्र: केंद्रिय मंत्री रुपाला

जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि 64 खाद के दुकानों पर छापेमारी की गई। 21 खाद के नमूना को जांच के लिए भेजा गया है। नवाबगंज थाना क्षेत्र के तिवारी गांव में विनोद यादव बिना लाइसेंस के विभिन्न प्रकार के खाद और गेहूं के बीज बिक्री करते मिले। जिस पर उनके दुकान को सील कर दिया गया है। विभिन्न प्रकार के खाद और बीज की बिक्री पर रोक लगा दी गई है।

 छह खाद व्यवसाई  पटेल खाद भंडार हरिहरपुर, अबरार खान चरदा, धीरज जायसवाल खाद भंडार चरदा, अबरार खान भंडार जमोग, मिश्रा खाद भंडार और आरिफ खाद भंडार नवाबगंज के लायसेंस निलंबित किए गए है।  इसके अलावा कमियां

मिलने पर सरवर खाद भंडार, कलाम, इदरीस खान, पीएन चौधरी, पाठक ट्रेडर्स, गुप्ता फखरपुर और एग्री जंक्शन वन स्टॉप को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।

बीज भंडार
बीज भंडार

इतना मिला खाद

जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पांडे ने बताया कि नवाबगंज के तिवारी गांव में विनोद यादव के दुकान पर 10 बोरी डीएपी 10 बोरी एमओपी खाद 10 बैग एनपीके दो बैग यूरिया, दो बैग सिंगल सुपर फास्फेट, चार पैकेट ऊर्जा 5 पैकेट जिंक, गेहूं के बीज और जिप्सम बरामद हुआ है।

WhatsApp Follow

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *