कृषि उपकरण में फोर्स बलवान ट्रैक्टर साबित हो सकता है बलवान 

फोर्स बलवान 400

हलधर किसान (कृषि उपकरण)। अगर आप भी खेती के लिए पावरफुल ट्रैक्टर खरीदने की योजना प्लान बना रहे हैं, ओर सही ट्रैक्टर चुनाव में परेशानी महसूस कर रहे तो आपके लिए फोर्स बलवान 400 सुपर ट्रैक्टर उचित ऑप्शन हो सकता है.

फोर्स कंपनी का यह ट्रैक्टर 2200 आरपीएम के साथ 40 HP पावर जनरेट करने वाले 2596 CC इंजन के साथ आता है. फोर्स बलवान 400 सुपर ट्रैक्टर में आपको 2596 सीसी क्षमता वाला 4 सिलेंडर में Water Cooled इंजन देखने को मिल जाता है,

जो 40 HP पावर उत्पन्न करता है. इस फोर्स ट्रैक्टर में Dry Type एयर फिल्टर आता है. कंपनी का यह ट्रैक्टर 34.4 HP मैक्स पीटीओ पावर के साथ आता है और इसके इंजन से 2200 आरपीएम उत्पन्न होता है. फोर्स के इस ट्रैक्टर में 60 लीटर क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है. फोर्स बलवान 400 सुपर ट्रैक्टर की वजन उठाने की क्षमता 1450 किलोग्राम रखी गई है और यह ट्रैक्टर 1920 किलोग्राम के कुल वजन के साथ आता है.

कंपनी का यह बलवान ट्रैक्टर 3380 MM  लंबाई और 1710 MM चौड़ाई के साथ 1965 MM व्हीलबेस में आता है. फोर्स बलवान 400 सुपर ट्रैक्टर में आपको Mechanical / Power स्टीयरिंग देखने को मिल जाता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में 8 Forward + 4 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स दिया गया है. यह फोर्स ट्रैक्टर Single क्लच के साथ आता है, और इसमें Constant mesh टाइप ट्रांसमिशन दिया गया है.

कृषि उपकरण में फोर्स बलवान ट्रैक्टर साबित हो सकता है बलवान 

कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर में किसानों की सुरक्षा के लिए Fully Oil immersed Multiplate sealed Disc ब्रेक्स दिए गए है. कंपनी के इस बलवान ट्रैक्टर में Twin Speed PTO टाइप पावर टेकऑफ आती है, जो 540 आरपीएम जनरेट करती है.

फोर्स बलवान 400 सुपर ट्रैक्टर में आपको 2WD ड्राइव देखने को मिल जाता है, इसमें 6.00 x 16 फ्रंट टायर और 13.6 X 28 रियर टायर दिए गए है. भारत में फोर्स बलवान 400 सुपर ट्रैक्टर का एक्स शोरूम प्राइस 6.40 लाख से 6.60 लाख रुपये रखा गया है.

इस बलवान 400 सुपर ट्रैक्टर की ऑन रोड कीमत सभी राज्यों में लगने वाले RTO रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स के चलते अलग हो सकता है. कंपनी अपने इस Force Balwan 400 Super Tractor के साथ 3 साल की वारंटी देती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *