यूपी में शुरु हुई दलहन- तिलहन फसलों की खरीदी, तय किया लक्ष्य 

यूपी में दलहन और तिलहन की खरीद 24 जनवरी तक, क्रय केंद्रों में ऑनलाइन पंजीकरण कराएं

यूपी में शुरु हुई दलहन- तिलहन फसलों की खरीदी, तय किया लक्ष्य 

हलधर किसान। योगी सरकार ने दलहन व तिलहन फसलो की खरीद शुरु कर दी है।  मूंगफली व तिलद्ध की यह खरीद 24 जनवरी तक चलेगी। सरकार ने किसानों से खरीदी केंद्रों पर ऑनलाइन पंजीकरण कराने को कहा है।

खरीदी के बाद सरकार तीन कार्य दिवस में आधार से लिंक खाते में किसानों को भुगतान करेगी। उड़द, मूंग, मूंगफली व तिल उत्पादक जनपदों में पीसीएफ, पीसीयू व जेफेड द्वारा संचालित क्रय केंद्रों यह खरीद होगी।  

योगी सरकार ने दलहन व तिलहन फसलों के लिए खरीद का लक्ष्य तय किया है। उड़द के लिए 296400 मीट्रिक टन, मूंगफली के लिए 27148 मीट्रिक टन,  तिल के लिए 15538 मीट्रिक टन व मूंग के लिए 3240 मीट्रिक टन खरीद का लक्ष्य रखा गया है।

तिल का न्यूनतम समर्थन मूल्य 8635 रुपये प्रति क्विंटल, मूंग का 8558 रुपये प्रति  क्विंटल, उड़द का 6950 रुपये प्रति  क्विंटल व मूंगफली का 6377 रुपये प्रति  क्विंटल रखा गया है।  

इन जिलों में होता है अधिक उत्पादन

मूंग, उड़द, मूंगफली व तिल के उत्पादक जिले

  1. मूंगः झांसी, ललितपुर, उन्नाव, हमीरपुर व महोबा
  2. तिलः झांसी, बांदा, हरदोई, हमीरपुर, महोबा, जालौन, फतेहपुर, सीतापुर, उन्नाव, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर व रायबरेली
  3. मूंगफलीः झांसी, महोबा, हरदोई, ललितपुर, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, उन्नाव, मैनपुरी, सहारनपुर, गोरखपुर, कन्नौज, मीरजापुर, बहराइच, देवरिया, संतकबीरनगर, फर्रुखाबाद, रायबरेली, बांदा व महराजगंज

मूंग: झांसी, ललितपुर, उन्नाव, हमीरपुर व महोबा,

 तिल: झांसी, बांदा, हरदोइ, हमीरपुर, महोबा, जालौन, फतेहपुर, सीतापुर, उन्नाव, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर व रायबरेली

मूंगफली: झांसी, महोबा, हरदोई, ललितपुर, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, उन्नाव, मैनपुरी, सहारनपुर, गोरखपुर, कन्नौज, मीरजापुर, बहराइच, देवरिया, संतकबीरनगर, फर्रुखाबाद, रायबरेली, बांदा व महराजगंज, उड़द के उत्पाद जिले ललितपुर, बदायूं, बरेली, उन्नाव, झांसी, शाहजहांपुर, हरदोई, संभल, महोबा, सीतापुर, हमीरपुर, मुरादाबाद, जौनपुर, रायबरेली, फतेहपुर, जालौन, प्रतापगढ़, लखीमपुर खीरी, बाराबंकी, लखनऊ, अमरोहा, कानपुर नगर. देहात, बांदा, बुलंदशहर, हापुड़, मेरठ, औरैया, बिजनौर, रामपुर, अमेठी, वाराणसी व सोनभद्र शामिल हैं। 

पढ़े और महत्वपूर्ण खबरे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *