हलधर किसान। गर्मी में पसीना सुखाने और खुशबू के लिए सस्ते कॉस्मेटिक पाउडर का इस्तेमाल बहुत सोच समझकर करें। इससे पसीना सूख ही जाएगा, इसकी तो कोई गारंटी नहीं है, लेकिन इसमें मिले घातक तत्वों से कैंसर फैलने का खतरा जरूर पसीना छुड़ा सकता है। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में हुए शोध में लोकल मार्का पाउडर में कैंसरकारक क्रोमियम समेत कई हानिकारक तत्व पाए गए हैं। इसे सेहत के लिए बेहद खतरनाक बताया गया है। यह शोध पत्र अंतरराष्ट्रीय जर्नल एनालिटिकल लेटर में प्रकाशन के लिए भेजा गया है। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के भौतिक विज्ञान विभाग के प्रो. केएन उत्तम के नेतृत्व में छात्रा श्वेता शर्मा, छवी बरन, आराधना त्रिपाठी, सृष्टि शर्मा, अपर्णा तिवारी, अभिसारिका भारत और ऐश्वर्य अवस्थी ने यह भी पाया कि लोकल मार्का फेस पाउडर, बॉडी पाउडर और बेबी पाउडर भी हानिकारक तत्वों से भरे पड़े हैं। इनका इस्तेमाल भी नुकसानदेह हो सकता है।
प्रो. केएन उत्तम बताते हैं कि टेलकम पाउडर में टैल्क नाम का अयस्क मिलाया जाता है। यह त्वचा से चिपककर पसीने को तेजी से सोख लेता है। टैल्क कई देशों में मिलता है, लेकिन सबसे शुद्ध होता है इटली का। भारत में इसकी शुद्धता 70 फीसदी तक ही होती है। ब्रांडेड कंपनियां अपनी साख के लिए 30 फीसदी अशुद्धियों को दूर करके ही इसका इस्तेमाल करती हैं, लेकिन लोकल या बिना ब्रांड वाली कंपनियां गुणवत्ता नियंत्रण नहीं कर पातीं।
ऐसे हुई पाउडर में हानिकारक तत्वों की जांच
वैज्ञानिक दल ने प्रयोगशाला में डायरेक्ट करंट आर्टिकल एमिशन स्पेक्ट्रोस्कोपी तकनीक का निर्माण करके बाजार में बिकने वाले ब्रांडेड और नॉन ब्रांडेड फेस व बॉडी पाउडर के नमूने लिए गए। पाउडर की अल्प मात्रा को कार्बन इलेक्ट्रोड में भरकर उच्च ताप पर विश्लेषण किया गया। इसके फलस्वरूप पाउडर में मरकरी, लेड, एल्युमिनियम, कैडमियम, क्रोमियम जैसी भारी धातुओं की उपस्थिति मिली।
विषैले तत्वों वाले पाउडर से बचना ही ठीकः मेजर डॉ. सुशील
त्वचा रोग विशेषज्ञ मेजर डॉ. सुशील कुमार के मुताबिक टैल्क के अशुद्ध भाग में ही क्रोमियम, लेड, कैडमियम, एल्युमिनियम, मर्करी जैसे हानिकारक तत्व होते हैं। क्रोमियम से फेफड़े का कैंसर होता है। मर्करी से पेट संबंधी और लेड से तंत्रिका तंत्र से जुड़ी बीमारियां होती हैं। कैडमियम चक्कर लाता है, दांत कमजोर करता है। इन विषैले तत्वों वाले पाउडर का लंबे समय तक उपयोग स्वास्थ्य के लिए खतरनाक सिद्ध हो सकता है। इनसे बचना ही उचित है।