दो एकड़ में लगी पत्ता गोभी की फसल पर किसान ने चलाया ट्रैक्टर, प्याज की तरह अब यह पैदावार भी निकाल रही आंसू

WhatsApp Image 2023 03 01 at 12.57.42 PM

हलधर किसान महाराष्ट्र, नासिक। महाराष्ट्र में सरकारे जरूर बदल रही लेकिन किसानों की सत्ता परिस्थिति में कोई भी बदलाव नजर नही आ रहा है। प्याज, मेथी और बैगन के कम दामो के बाद अब पत्ता गोभी को भी कौड़ियों के दाम बेचने को किसान मजबूर हैं। लागत से भी कम दाम मिलने से नाराज नासिक के एक किसान ने अपनी दो एकड़ जमीन पर लगी पत्ता गोभी की फसल पर ट्रैक्टर चलाकर उसे नष्ट करना ही मुनासिब समझा। मिली जानकारी नासिक के येवला स्थित धामनगाँव में रहने वाले इस किसान का नाम विजय जेजुरकर है। विजय का कहना कहना है कि फसल को तैयार करने में पचास हजार रुपये खर्च हो गए लेकिन इससे दस हजार रुपये भी नहीं मिल रहे थे। इस वजह से मजबूरी में ऐसा करना पड़ा। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में ऐसा ही मामला सामने आया था। जिसमें वहां के किसान को 512 किलो प्याज बेचने के बाद मात्र दो रुपये की कमाई हुई थी। जेजुरकर का कहना है कि पत्ता गोभी की फसल में भारी नुकसान हो रहा था। इसलिए ऐसा करना पड़ा। फसल की खाद-पानी में जितने रूपये लगाए थे उनकी भरपाई मुश्किल हो रही थी। कीटनाशक, दवाई, बीज, ईंधन की लागत भी नहीं निकल पा रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *