हलधर किसान। बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि अगले 3 साल में 1 करोड़ किसान प्राकृतिक खेती से जुड़ेंगे. इस काम के लिए 10,000 बायो इनपुट रिसर्च सेंटर खोले जाएंगे.
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतरमण ने कृषि क्षेत्र के बजट में बड़े ऐलान किए हैं.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि प्राकृतिक खेती अपनाने वाले किसानों को पूरा सहयोग मिलेगा. इस मिशन से अगले 3 साल में करीब 1 करोड़ किसानों को जोड़ने की योजना है. प्राकृतिक खेती को आसान बनाने के लिए सरकार 10,000 बायो इनपुट रिसर्च सेंटर खोलेगी.
अब से देश में माइक्रो फर्टिलाइजर पर जोर दिया जाएगा. साथ ही मिस्ट्री मैन ग्रोन प्लांटेशन पर भी सरकार का खास फोकस रहने वाला है.
कृषि स्टार्ट अप को बढ़ावा
देश में अब खेती-किसानी के साथ-साथ कृषि से जुड़े स्टार्ट अप को भी बढ़ावा दिया जाएगा.
ग्रामीण इलाकों में युवाओं को इस मिशन से जोड़ने की कवायद की जाएगी.
इसके लिए सरकार एग्रीकल्चर एक्सीलेटर फंड भी बनाएगी पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन पर फोकस करते हुए एग्री लोन लक्ष्य भी बढ़ाकर 20 लाख करोड़ रुपये कर दिया गया है.
बढ़ेगी कृषि स्टोरेज की क्षमता
फसल की उपज को सुरक्षित ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए कृषि सेक्टर में स्टोरेज क्षमता का विकास किया जाएगा. इससे ना सिर्फ किसानों को अपनी उपज के सुरक्षित रख-रखाव में मदद मिलेगी, साथ ही सही समय पर उपज बेचने से आय में भी बढ़त होगी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि अगले 5 वर्षों में वंचित गांवों में बड़े लेवल पर सहकारी समितियों, प्राथमिक मत्स्य समितियों और डेयरी सहकारी समितियों स्थापना का लक्ष्य है, जिसके लिए हर सुविधा और मदद दी जाएगी
प्राकृतिक खेती से जुड़ेंगे 3 करोड़ किसान, रिसर्च सेंटर खोलने जा रही सरकार
![प्राकृतिक खेती से जुड़ेंगे 3 करोड़ किसान, रिसर्च सेंटर खोलने जा रही सरकार 1 budget scaled](https://www.techonepage.com/haldharkisan/wp-content/uploads/2023/02/budget-scaled.jpg)