2100 करोड़ से होगी ब्याज माफी और 1400 करोड़ रुपए से मिलेगा किसान सम्मान निधि का लाभ
हलधर किसान राजगढ़। राजगढ़ जिले के मोहनपुरा में आयोजित किसान कल्याण महाकुंभ में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सिंगल क्लिक से 70 लाख किसानों के खाते में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत फसल बीमा के 2900 करोड़, ब्याजमाफी के 2100 करोड़ व किसान सम्मान निधि के 1400 करोड़ रुपये अंतरित किए। सीएम शिवराज बोले कमलनाथ ने किसानों का कर्ज माफ नहीं किया, हम ब्याज कि गठरी उतार रहे हैं। कार्यक्रम में पहुंचने पर जिले की पारम्परिक पगड़ी पहनाकर सीएम शिवराज ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का स्वागत किया। नहरों व जलजीवन मिशन का लोकार्पण किया। सीएम शिवराज ने सम्बोधन में नहीं लिया सांसद रोडमल नागर का नाम।
इस अवसर पर सीएम शिवराज ने किसान सम्मान निधि की राशि बढ़ाने की भी घोषणा की। प्रदेश सरकार ने 2 हजार बढ़ाये। अब किसानों को 6 हजार केंद्र व 6 हजार राज्य सरकार के मिलेंगे। पहले प्रदेश सरकार 4 हजार रुपये हर साल देती थी।
अब टे्रक्टर धारक महिलाओं को भी मिलेंगे एक हजार
सीएम ने कहा कि हर गांव में बनाएंगे लाडली बहना सेना। किसानों, बहनो को आगे लाएंगे। सीएम ने यह भी घोषणा की कि लाडली बहना योजना में ट्रैक्टर वाले परिवार को भी एक हजार रुपये देंगे। इससे पहले कार्यक्रम में प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी राम सिलावट ने कहा कि 2 लाख 85 हजार हेक्टेयर में होगी सिंचाई। राजगढ़ का विकास तो मप्र का विकास होगा।
उल्लेखनीय है कि नेवज नदी के ऊपर मोहनपुरा बांध व कालीसिंध नदी के ऊपर कुंडालिया बांध बनकर तैयार हुए हैं। ऐसे में 23 जून 2018 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजगढ़ मोहनपुरा बांध पर पहुंचकर दोनों ही परियोजनाओं का लोकार्पण करते हुए राजगढ़ जिले को समर्पित किया था। इसी के साथ उन्होंने दोनों परियोजनाओं से जमीनों को सिंचित करने के लिए अंडरग्राउंड नहरों का भी भूमिपूजन किया था। ऐसे में अब मोहनपुरा बांध से 95 हजार हेक्टेयर व कुंडालिया बांध 30 हजार हेक्टेयर में सिंचाई शुरू हो चुकी है।
देश में पहली बार भूमिगत नहरों का लोकार्पण
यह पहला ही मौका जब देश में कहीं पर अंडरग्राउंड नहरों का लोकार्पण हुआ है। मोहनपुरा.कुंडालिया बांधों से 1 लाख 25 हजार हेक्टेयर कृषि भूमि के रकबे में सिंचाई करने के लिए यह नहरें पूरी तरह से तैयार है। जिनका आज लोकार्पण हुआ। दोनों परियोजनाओं से 2 लाख 85 हजार हेक्टेयर में सिंचाई होना है। जिसमें से अभी तक दोनों से 1 लाख 25 हजार हेक्टेयर तैयार हो चुका है। 95 हजार हेक्टेयर मोहनपुरा बांध से व 30 हजार हेक्टेयर कुंडालिया बांध से सिंचाई के लिए नहरें तैयार हैं। जिसमें से कुछ हिस्से में पिछले रबि सीजन के समय सिंचाई भी शुरू की गई थी।